झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में ठंड को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारी, 70 हजार कंबल वितरण का लक्ष्य - Blanket Distribute target

देश के कई राज्यों में ठंड बढ़ रही है. ऐसे में गरीबों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. धनबाद में बढ़ती ठंड के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जिले में लगभग 70 हजार कंबल वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है.

administration started preparations for cold in Dhanbad
ठंड को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारी

By

Published : Dec 25, 2020, 8:49 PM IST

धनबाद: बढ़ती ठंड के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जिले में लगभग 70 हजार कंबल वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है. डीसी उमाशंकर सिंह ने सामाजिक कल्याण विभाग के प्रभारी अनुज बंडों को ठंड को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए हैं. कंबल वितरण के साथ-साथ अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश डीसी ने दिया है. सामाजिक सुरक्षा विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

इसे भी पढे़ं:धनबादः अतिक्रमण पर प्रशासन का चला डंडा, जिला परिषद की जमीन को मुक्त कराया

अंचल क्षेत्रों में 5-5 हजार कंबल का वितरण
जिले के सभी 11 अंचल क्षेत्रों में 5-5 हजार कंबल का वितरण किया जाएगा. नगर निगम क्षेत्र में लगभग 10,000 कंबल का वितरण किया जाना है. अब तक लगभग 7 से 8 हजार कंबल फुटपाथ पर विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को दिए जा चुके हैं. अनुज बांडों ने बताया कि विभिन्न चरण में कंबल का वितरण किया जाएगा. फुटपाथ पर जीवन गुजर बसर करने वाले लोगों को प्राथमिकता के आधार पर कंबल दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details