धनबाद: बढ़ती ठंड के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जिले में लगभग 70 हजार कंबल वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है. डीसी उमाशंकर सिंह ने सामाजिक कल्याण विभाग के प्रभारी अनुज बंडों को ठंड को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए हैं. कंबल वितरण के साथ-साथ अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश डीसी ने दिया है. सामाजिक सुरक्षा विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
धनबाद में ठंड को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारी, 70 हजार कंबल वितरण का लक्ष्य - Blanket Distribute target
देश के कई राज्यों में ठंड बढ़ रही है. ऐसे में गरीबों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. धनबाद में बढ़ती ठंड के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जिले में लगभग 70 हजार कंबल वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है.
इसे भी पढे़ं:धनबादः अतिक्रमण पर प्रशासन का चला डंडा, जिला परिषद की जमीन को मुक्त कराया
अंचल क्षेत्रों में 5-5 हजार कंबल का वितरण
जिले के सभी 11 अंचल क्षेत्रों में 5-5 हजार कंबल का वितरण किया जाएगा. नगर निगम क्षेत्र में लगभग 10,000 कंबल का वितरण किया जाना है. अब तक लगभग 7 से 8 हजार कंबल फुटपाथ पर विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को दिए जा चुके हैं. अनुज बांडों ने बताया कि विभिन्न चरण में कंबल का वितरण किया जाएगा. फुटपाथ पर जीवन गुजर बसर करने वाले लोगों को प्राथमिकता के आधार पर कंबल दी जाएगी.