झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: सुरक्षित मतदान के लिए प्रशासन मुस्तैद, नाम वापसी के बाद मैदान में 91 उम्मीदवार - धनबाद में चुनाव

झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 15 विधानसभा सीटों पर 16 दिसंबर को मतदान होने हैं. जिसमें धनबाद के 6 विधानसभा सीट शामिल है. सोमवार को नाम वापसी के बाद इन सभी 6 सीटों पर कुल उम्मीदवारों की संख्या 91 रह गई है. जिनके भाग्य की फैसला 19 लाख 29 हजार 191 वोटर करेंगे.

Administration ready to take safe voting in dhanbad
धनबाद डीसी

By

Published : Dec 3, 2019, 9:09 AM IST

धनबाद:जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए चौथे चरण में 16 दिसंबर को वोटिंग होना है. सोमवार को नाम वापसी के बाद अब कुल उम्मीदवारों की संख्या 91 हो गई है. चुनाव प्रक्रिया के दौरान सुरक्षित और सुव्यवस्थित मतदान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.

देखें पूरी खबर

झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 15 सीटों पर मतदान होने है. जिसमें धनबाद के 6 विधानसभा सीटे शामिल है. जहां कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 29 हजार 191 है. इन मतदाताओं में 34,577 मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार वोट करेंगे. इन सभी नए मतदाताओं का नाम 12 अक्टूबर से 29 नवंबर के बीच मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं. चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि चौथे चरण में धनबाद जिले के 6 विधानसभा सीटों पर नाम वापसी के बाद कुल उम्मीदवारों की संख्या 91 है.

धनबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारों की संख्या 22, झरिया से 17, सिंदरी से 16, बाघमारा से 15, टुंडी से 13 और निरसा से 8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं. नाम वापसी के दिन सिंदरी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी अमरेश कुमार सिंह, झरिया से कुंती देवी और बाघमारा से डोली देवी ने अपना नाम वापस ले लिया है. धनबाद में कुल वोटरों की संख्या 19 लाख 29 हजार 191 है. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 94 हजार 852 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 34 हजार 313 है. उपायुक्त ने इन आंकड़ों की जानकारी देते हुए कहा कि जिले की सभी विधानसभा सीटों पर सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से मतदान को संपन्न कराने के लिए सभी जरुरी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

पहली बार बुजूर्ग वोटरों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था

विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में धनबाद के सिंदरी विधानसभा से प्रत्याशियों की संख्या 16, धनबाद में 22 और झरिया में 17 होने के कारण 2 बैलेट यूनिट का प्रयोग किया जाएगा. वहीं, पिछले लोकसभा चुनाव से करीब ढाई गुना अधिक पर्सन विद डिसेबिलिटी मतदाताओं को चिंहित किया गया है. अब जिले में 28 हजार 378 पीडब्ल्यूडी वोटर्स हैं, इनके वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. इस चुनाव में 3 नई व्यवस्था से वोटर रूबरू होंगे. जिसमें 80 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर्स और पीडब्ल्यूडी वोटर पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. वहीं, उपायुक्त ने बताया कि इस बार के चुनाव में क्यू मैनेजमेंट सिस्टम भी लागू की जाएगी. झरिया विधानसभा में बूथ ऐप के माध्यम से मतदान संपन्न कराई जाएगी. धनबाद में पहली बार 839 पीडब्ल्यूडी और 80 वर्ष से ऊपर के वोटर्स पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. जिसके लिए 3 सदस्यीय पोलिंग टीम को तैनात की जाएगी. उपायुक्त ने बताया कि विधानसभा चुनाव में 23 महिला मतदान केंद्र, 100 से अधिक आदर्श मतदान केंद्र और 819 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी. वहीं, चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 145 माइक्रो ऑब्जर्वर टीम मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर भ्रमण करेगी.

इसे भी पढ़ें- केएन त्रिपाठी पहुंचे चुनाव आयोग, कहा- आत्मरक्षा के लिए निकाला था हथियार

आर्म्स लाइसेंसधारियों पर पुलिस की कार्रवाई

चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को नियंत्रित करने और सुरक्षित मतदान को संपन्न कराने को लेकर एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर जिले के 19 लोगों का आर्म्स लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. वहीं, 200 लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपना हथियार जमा नहीं कराया है. वैसे लोगों का भी आर्म्स लाइसेंस निरस्त करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. एसएसपी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 9 मामले अभी तक दर्ज किए गए हैं. जिसमें सिंदरी में 4 धनबाद और बाघमारा में दो-दो, वहीं, झरिया में एक मामला दर्ज किया गया है. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस लगातार सघन जांच चला रही है. ऐसे क्षेत्रों में पुलिस टीम की ओर से विशेष निगरानी रखी जा रही है. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details