धनबादःकोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन चौकस है. प्रशासन ने इसी क्रम में जिलास्तरीय पब्लिक हेल्थ सर्विलांस टास्क फोर्स की बैठक में अहम निर्णय लिया गया है. कोरोना का यदि एक भी पॉजिटिव मामला सामने आता है तो उस क्षेत्र को सात किलोमीटर तक सील कर दिया जाएगा. जिलास्तरीय पब्लिक हेल्थ सर्विलांस टास्क फोर्स के चेयरमैन व सह नगर आयुक्त की अध्यक्षता में एक बैठक हुई।.
इसमें यह निर्णय लिया गया कि यदि जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव का मामला आता है तो उस क्षेत्र को सात किलोमीटर के दायरे में सील कर दिया जाएगा. कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इससे निपटने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है. जिला स्तर पर 50 क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन किया जाएगा जिसमे डॉक्टर भी शामिल रहेंगे.