झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः प्रशासन ने सुदूर भागों में गरीब वर्गो तक पहुंचाया राशन, कोरोना के प्रति भी किया जागरुक - corona effect in jharkhand

झारखंड में कोरोना महामारी के चलते गरीबों के सामने रोजी रोटी का संकट मंडरा रहा है. विपदा की इस घड़ी में सरकार और मदद पहुंचाने का प्रयास कर रही है.इस कार्य में समाज के अन्य वर्ग भी सहयोग दे रहे हैं.

राशन
राशन

By

Published : Apr 12, 2020, 4:30 AM IST

धनबादःराज्य में कोरोना आपदा में गरीबों की मदद के लिए लगातार मदद के हाथ आगे बढ़ रहे हैं. सभी वर्ग संकट की इस घड़ी में मिलकर कार्य कर रहे हैं. धनबाद में भी राहत का कार्य जारी है. जिले के उपायुक्त अमित कुमार ने बलियापुर प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र कालाजोर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में अत्यंत गरीब परिवारों के बीच राशन फल सहित अन्य जरूरी सामग्रियों का वितरण किया.

इसके साथ ही दीदी किचन एवं क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया. खाद्य सामग्री वितरण के दौरान पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.

एक- एक कर ग्रामीणों को बुलाकर उन्हें राशन, फल, साबुन, चूड़ा, सत्तू सहित अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की गई. साथ ही ग्रामीणों से पीडीएस दुकान का हाल-चाल भी लिया.

मौके पर मौजूद अन्य लोगों से डीसी ने बात कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना. साथ ही कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम और अपनी तथा दूसरी लोगों की सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर न निकलने की भी डीसी ने हिदायत दी. डीसी द्वारा बलियापुर प्रखंड के विभिन्न दाल भात केंद्र, कम्युनिटी किचन, दीदी किचन तथा क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया गया.

उन्होंने कहा कि ग्राम खरकाबाद में दीदी किचन जहां हर दिन 100 लोगों के लिए भोजन तैयार किया जाता है. बलियापुर थाना के समीप अग्रसेन भवन में कम्युनिटी किचन तथा प्रखंड मुख्यालय में क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ेंःरांचीः खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता विभाग ने जारी किया इमरजेंसी टॉल फ्री नंबर

निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने बताया कि लोकडाउन की अवधि में विभिन्न प्रखंडों के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में व्यवस्थाओं का आकलन करने के लिए भ्रमण करते हैं. इस दौरान सुदूरवर्ती क्षेत्र के अत्यंत गरीब परिवारों को 2 माह का राशन अवश्यक घरेलू सामान सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करते हैं.

उन्होंने कहा कि दीदी किचन एवं कम्युनिटी किचन के संचालकों से लोगों को भोजन परोसने के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं लोगों को स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन देने का निर्देश दिया है. वहीं क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वालों को क्वॉरेंटाइन के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details