धनबादःराज्य में कोरोना आपदा में गरीबों की मदद के लिए लगातार मदद के हाथ आगे बढ़ रहे हैं. सभी वर्ग संकट की इस घड़ी में मिलकर कार्य कर रहे हैं. धनबाद में भी राहत का कार्य जारी है. जिले के उपायुक्त अमित कुमार ने बलियापुर प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र कालाजोर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में अत्यंत गरीब परिवारों के बीच राशन फल सहित अन्य जरूरी सामग्रियों का वितरण किया.
इसके साथ ही दीदी किचन एवं क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया. खाद्य सामग्री वितरण के दौरान पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.
एक- एक कर ग्रामीणों को बुलाकर उन्हें राशन, फल, साबुन, चूड़ा, सत्तू सहित अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की गई. साथ ही ग्रामीणों से पीडीएस दुकान का हाल-चाल भी लिया.
मौके पर मौजूद अन्य लोगों से डीसी ने बात कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना. साथ ही कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम और अपनी तथा दूसरी लोगों की सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर न निकलने की भी डीसी ने हिदायत दी. डीसी द्वारा बलियापुर प्रखंड के विभिन्न दाल भात केंद्र, कम्युनिटी किचन, दीदी किचन तथा क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया गया.