धनबाद: बाघमारा के चिटाही धाम में बागेश्वर बाबा से फेमस पंडित धीरेंद्र शास्त्री का तीन दिनों तक होने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. बाघमारा विधायक ने आज जिले के सर्किट हाउस में इसकी घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम का आयोजन ना होने के लिए राज्य सरकार और स्थानीय जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है.
आयोजन की अनुमित संबंधित अबतक जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस जानकारी नहीं दिए जाने के बाद यह फैसला लिया गया है. विधायक ने सरकार को सनातन धर्म विरोधी करार दिया है. विधायक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचन कार्यक्रम के स्थगित होने पर निराश होने की जरूरत नहीं है. उनके प्रतिनिधि ने फिर से समय देने की बात कही है. राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन से कई बार पत्राचार करने के बाद उनके कार्यक्रम संबंधित अबतक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई. इसलिए इसे स्थगित किया गया है. लेकिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम धनबाद में हो, इसके लिए उन्होंने न्यायालय की शरण में जाने की बात कही है.
विधायक ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पहली बार झारखंड के धनबाद में तीन दिनों के अपने प्रवचन की अनुमति दी थी. लेकिन इस राज्य के लिए दुर्भाग्य की बात है. इस राज्य की सनातन धर्म विरोधी सरकार ने इस कार्यक्रम को रद्द करने का मोहरा जिला प्रशासन को बनाया है. कार्यक्रम को लेकर आज तक टालमटोल राज्य सरकार करती आ रही है. दो, तीन और चार दिसम्बर को राम राज मंदिर चिटाही धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कार्यक्रम की अनुमति दी थी. सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. लेकिन राज्य सरकार और जिला प्रशासन के रवैये के कारण उनका कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.