झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः अधिक दाम लेने वाले दुकानदारों की अब खैर नहीं, SDM ने चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में दिए ये निर्देश - undefined

झारखंड में कोरोना आपदा के बीच सभी वर्ग प्रभावित हो रहे हैं. दैनिक वस्तुओं को लेकर जनता के परेशानी बनी हुई है. ऐसे में कुछ व्यापारी इसका लाभ उठाकर मनमाना पैसा वसूल रहे हैं. ऐसे लोगों पर प्रशासन की नजर है.

चेंबर ऑफ कॉमर्स

By

Published : Apr 11, 2020, 1:55 PM IST

धनबादःकोरोना महामारी के बीच प्रशासन लगातार सतर्क है. संकट की इस घड़ी में बाजारों में कालाबाजारी को लेकर भी प्रशासन चौकस है. धनबाद में भी प्रशासन अलर्ट है. इसी क्रम में एसडीएम राज रामेश्वरम ने बाजार समिति में चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी थोक एवं खुदरा व्यापारियों को अपने दुकान में प्रतिष्ठानों पर खाद्य एवं तेल सामग्री का रेट चार्ट लगाने का आदेश दिया है.

लोगों द्वारा खाद्य सामग्री के रेट की मिल रही शिकायतों के बाद एसडीएम ने सख्त रवैया अपनाया है. उन्होंने चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ बाजार समिति में एक बैठक कर उचित निर्देश दिए.

बैठक के दौरान उन्होंने सभी खुदरा एवं थोक व्यापारियों को अपनी दुकानो एवं प्रतिष्ठानों पर खाद्य एवं तेल सामग्री का मूल्य प्रदर्शित करने का आदेश दिया है.

इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि बिहार एसेंशियल आर्टिकल आर्डर 1977 में वर्णित प्रावधान तथा उक्त आदेश की अनुसूची 1 के अनुसार वर्णित वस्तुओं का कारोबार करने वाले व्यापारियों को खाद्य सामग्रियों एवं खाद्य तेल का मूल्य सूचना पट पर प्रदर्शित करना आवश्यक है.

इसके लिए सभी खुदरा एवं थोक व्यापारियों को आदेश दिया गया कि वे अपने दुकान में प्रतिष्ठानों पर खाद्य पदार्थ एवं खाद्य तेल का मूल्य प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेंगे.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में 3 और कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए, कोडरमा में पहला

एसडीएम ने सभी दुकानदार उनके सहयोगी एवं कर्मचारियों को दुकान पर मास्क लगाकर ही उपस्थित रहने का आदेश दिया है. मास्क न लगाने पर संबंधित दुकानदारों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

बैठक में उपस्थित चेंबर के प्रतिनिधियों ने कहा कि सभी 58 चेंबर ऑफ कॉमर्स को सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यम से इस संबंध में सूचित कर इस आदेश को रविवार तक सुनिश्चित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details