धनबादःकोरोना महामारी के बीच प्रशासन लगातार सतर्क है. संकट की इस घड़ी में बाजारों में कालाबाजारी को लेकर भी प्रशासन चौकस है. धनबाद में भी प्रशासन अलर्ट है. इसी क्रम में एसडीएम राज रामेश्वरम ने बाजार समिति में चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी थोक एवं खुदरा व्यापारियों को अपने दुकान में प्रतिष्ठानों पर खाद्य एवं तेल सामग्री का रेट चार्ट लगाने का आदेश दिया है.
लोगों द्वारा खाद्य सामग्री के रेट की मिल रही शिकायतों के बाद एसडीएम ने सख्त रवैया अपनाया है. उन्होंने चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ बाजार समिति में एक बैठक कर उचित निर्देश दिए.
बैठक के दौरान उन्होंने सभी खुदरा एवं थोक व्यापारियों को अपनी दुकानो एवं प्रतिष्ठानों पर खाद्य एवं तेल सामग्री का मूल्य प्रदर्शित करने का आदेश दिया है.
इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि बिहार एसेंशियल आर्टिकल आर्डर 1977 में वर्णित प्रावधान तथा उक्त आदेश की अनुसूची 1 के अनुसार वर्णित वस्तुओं का कारोबार करने वाले व्यापारियों को खाद्य सामग्रियों एवं खाद्य तेल का मूल्य सूचना पट पर प्रदर्शित करना आवश्यक है.