धनबादः जिले में कोरोना संक्रमण के मरीज प्रत्येक दिन बढ़ रहे है. इसके बावजूद लोग जानलेवा संक्रमण के प्रति गंभीर नहीं दिख रहे हैं. रोजाना बिना मास्क के सैकड़ों लोग बेधड़क सड़कों पर घूमने निकल जाते हैं. मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर अब पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. मंगलवार को बिना मास्क के सड़कों पर घूमने वाले दर्जनों लोगों को पुलिस पकड़ी, जिन्हें दंड के रूप में मुर्गा बनाया.
यह भी पढ़ेंःधनबाद में कोरोना जांच कैंप का आयोजन, लोगों को किया जागरूक
मंगलवार को झरिया इलाके में जिला प्रशासन के उड़न दस्ते की टीम ने दर्जनों लोगों को बिना मास्क के पकड़ा. इन लोगों को पुलिस ने पहले तो मुर्गा बनाया और फिर सड़क पर उछलते हुए चलवाया. इसके बाद पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब बिना मास्क के पकड़े गए, तो केस करेंगे.