धनबादः शहर के यातायात नियमों का पालन कराने के लिए अलग-अलग स्थानों पर अभियान चलाया गया. ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में व्यावसायिक तथा निजी वाहनों में निर्धारित संख्या से ज्यादा यात्रियों को बैठाने के खिलाफ बैंक मोड़, धनसार मोड़, बाटा मोड़ तथा झरिया बस स्टैंड पर विशेष अभियान चलाया गया.
यह भी पढ़ेंःपूर्व मध्य रेलवे के 2300 कर्मचारी और उनके परिजन कोरोना संक्रमित
झरिया में डीएसपी ट्रैफिक के साथ-साथ अभियान में झरिया थाना प्रभारी पंकज झा भी दल बल के साथ शामिल हुए. यातायात पुलिस एवं झरिया पुलिस के इस संयुक्त अभियान में करीब 150 से ज्यादा वाहनों की जांच की गई.
जिनमें करीब पंद्रह वाहनों को निर्धारित सीट से ज्यादा यात्री बैठाने का दोषी पाया गया. इनके विरुद्ध यातायात पुलिस ने एम.वी एक्ट के अनुसार कार्रवाई की. इस अवसर पर डीएसपी ट्रैफिक ने कई यात्री वाहनों को ज्यादा यात्री बैठाने के प्रयास करने पर कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा.