झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई, ट्रैफिक डीएसपी ने चलाया अभियान - Action on traffic violation in Dhanbad

धनबाद के विविध भागों में वाहनों में निर्धारित संख्या में यात्री बैठाने के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया. करीब 150 से ज्यादा वाहनों की जांच की गई.

अभियान
अभियान

By

Published : Apr 23, 2021, 1:38 PM IST

धनबादः शहर के यातायात नियमों का पालन कराने के लिए अलग-अलग स्थानों पर अभियान चलाया गया. ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में व्यावसायिक तथा निजी वाहनों में निर्धारित संख्या से ज्यादा यात्रियों को बैठाने के खिलाफ बैंक मोड़, धनसार मोड़, बाटा मोड़ तथा झरिया बस स्टैंड पर विशेष अभियान चलाया गया.

यह भी पढ़ेंःपूर्व मध्य रेलवे के 2300 कर्मचारी और उनके परिजन कोरोना संक्रमित

झरिया में डीएसपी ट्रैफिक के साथ-साथ अभियान में झरिया थाना प्रभारी पंकज झा भी दल बल के साथ शामिल हुए. यातायात पुलिस एवं झरिया पुलिस के इस संयुक्त अभियान में करीब 150 से ज्यादा वाहनों की जांच की गई.

जिनमें करीब पंद्रह वाहनों को निर्धारित सीट से ज्यादा यात्री बैठाने का दोषी पाया गया. इनके विरुद्ध यातायात पुलिस ने एम.वी एक्ट के अनुसार कार्रवाई की. इस अवसर पर डीएसपी ट्रैफिक ने कई यात्री वाहनों को ज्यादा यात्री बैठाने के प्रयास करने पर कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details