झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः वारंटी की पत्नी ने पुलिस पर लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप, DSP ने जांच की कही बात - धनबाद में स्क्रैप व्यवसायी पर दिनदहाडे गोली

धनबाद के बाघमारा थाना क्षेत्र में स्क्रैप व्यवसायी पर दिनदहाडे़ गोली और बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. जांच के लिए नामजद अभियुक्त विशु उर्फ विश्वजीत चटर्जी के घर गई पुलिस पर अभियुक्त की पत्नी ने अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

accused wife accuses police of indecent behavior in dhanbad
अभद्र व्यवहार का आरोप

By

Published : Jan 5, 2021, 9:17 PM IST

धनबादःजिले केबाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक दो में स्क्रैप व्यवसायी अर्जुन यादव और मजदूरों पर गोली बमबाजी करने वाले नामजद अभियुक्त विशु उर्फ विश्वजीत चटर्जी की गिरफ्तारी करने गए बाघमारा पुलिस पर अभियुक्त की पत्नी ने अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि बाघमारा थाना प्रभारी और थाना पुलिस बल उसके घर पहुंचे और उसके पति के बारे में पूछताछ करने लगे. घर में उसके पति को न पाकर उसके साथ अभद्र व्यवहार करने के साथ-साथ गाली गलौज करने लगे.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीन को लेकर कोडरमा प्रशासन तैयार, सबसे पहले 3274 हेल्थ वर्कर्स को मिलेगी वैक्सीन

स्क्रैप व्यवसायी पर हमला
बाघमारा थाना क्षेत्र में स्क्रैप व्यवसायी पर दिनदहाड़े गोली बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था. मामले में स्क्रैप व्यवसायी की ओर से तीन लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई थी. एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं अन्य दो फरार चल रहे हैं, जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास लगातार किया जा रहा है. वहीं मामले में राजनीतिक रंग भी चढ़ चुका है. नामजद आरोपी सत्ता पक्ष के लोग और समर्थक बताए जा रहे हैं. इस मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी को निलंबित किया जा चुका है. फिलहाल महिला ने बाघमारा थाना पहुंचकर लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं मामले में डीएसपी निशा मुर्मू ने कहा कि मामले से जुड़ी शिकायत मिली है. शिकायत के आलोक में जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details