धनबादःपूर्व विधायक संजीव सिंह के करीबी रंजय सिंह की छह साल पहले अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. लेकिन धनबाद पुलिस अब तक हत्यारा को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. रंजय सिंह के परिजन न्याय की आस लगाये आज भी बैठे हैं. बढ़ती उम्र के साथ पिता की हिम्मत टूट रहा है तो धीरे-धीरे उसकी विधवा पत्नी की आंखों के आंसू भी सुख रहे है. लेकिन पुलिस नामजद अपराधियों को गिरफ्तार करने में नाकाम है.
यह भी पढ़ेंःहत्या या हादसा! रंजय सिंह हत्याकांड की सुनवाई कर रहे जज को ऑटो ने मारी टक्कर, मौत
झरिया बस्ताकोला के वाटर बोर्ड कॉलोनी में स्वर्गीय रंजय सिंह की छठी पुण्यतिथि पर शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में रंजय के परिजनों के साथ साथ स्थानीय लोग और बीजेपी नेता रागिनी सिंह शामिल हुई. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने स्वर्गीय रंजय के परिजनों से मिलकर उन्हें ढ़ाढ़स बंधाते हुए गहरी संवेदनाएं व्यक्त की. रागिनी ने स्वर्गीय रंजय की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान परिजनों के आंखें नम थी. स्वर्गीय रंजय सिंह की विधवा पत्नी ने कहा कि पिछले 6 वर्षों से हम न्याय की आस में है. उन्होंने कहा कि हमरे पति को गोली मारकर हत्या करने वाला हत्यारा आज भी आराम से बाहर घूम रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन और सरकार से न्याय मिलता तो हत्या बाहर नहीं होता. उन्होंने कहा कि एक सामान्य परिवार से होने के कारण बड़े घराने के आरोपियों को प्रशाशन द्वारा बचाया गया. इससे आज तक हमें न्याय नहीं मिला है.
स्वर्गीय रंजय के बूढ़े पिता की आस टूटने लगी है. रंजय की पत्नी का भी सब्र का बांध टूट चुका है. बच्चे आज भी अपने पिता को ढूंढते है. बता दें कि 6 साल पहले 29 जनवरी 2017 को रंजय सिंह की चाणक्य नगर मोड़ के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई. लेकिन इस हत्याकांड के आरोपी जेल के बदले बाहर घूम रहा है. श्रद्धांजलि सभा में भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव, बस्ताकोला मंडल अध्यक्ष संतोष शर्मा, नगर अध्यक्ष अरुण साव, जोरापोखर मंडल अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय, लोदना मंडल अध्यक्ष राजा राम पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे.