धनबाद: मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने ले जाते वक्त पुलिस कस्टडी से भागे आरोपी को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया. इससे पहले काफी देर तक हड़कंप मचा रहा.
धनबाद: पुलिस कस्टडी से भागे आरोपी को पकड़ा, काफी देर मचा रहा हड़कंप - पुलिस कस्टडी से आरोपी फरार
धनबाद में मारपीट का आरोपी युवक पुलिस कस्टडी से चकमा देकर भाग गया था. घटना उस वक्त घटी जब मारपीट का आरोपी युवक का मेडिकल जांच कराने के बाद पुलिस मजिस्ट्रेट के समक्ष लेकर जा रही थी. हालांकि पुलिस ने उसे पकड़ लिया है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीहः यंत्र में फंसने से हाथी की मौत, वन अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे
इससे पहले पुलिस लाइन के समीप दैनिक क्रिया के नाम पर उसने गाड़ी रुकवाई. इसके बाद हथकड़ी और रस्सी झपट कर आरोपी फरार हो गया. हालांकि आरोपी को कस्टडी में रखने वाले जवानों और सब इंस्पेक्टर रोशन बारा ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया. धनसार थाने के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी युवक पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है. वह साइबर अपराध और कंप्यूटर हैकर के मामले में भी आरोपी है. इस बार पुलिस ने उसे एक युवक के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.