धनबाद:चोरी के मामले धनबाद पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लाखों रुपए की चोरी के एक मामले में एक अपराधी को चोरी के रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी के पास एक बाइक और कटर भी पुलिस ने बरामद की है. गिरफ्तार अपराधी ने कई अन्य अपरधियों के नाम का खुलासा पुलिस के समक्ष किया है. पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Crime News Dhanbad: धनबाद में व्यवसायी की दुकान से लाखों की चोरी मामले का उद्भेदन, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - चार लाख रुपए नगद राशि की चोरी
धनबाद पुलिस के हत्थे एक शातिर चोर चढ़ा है. आरोपी ने धनबाद के एक व्यवसायी की दुकान से कुछ दिनों पहले चार लाख रुपए की चोरी की थी. पुलिस ने आरोपी के घर से कुछ रुपए भी बरामद किए हैं.
10 मई को एक व्यवसायी की दुकान से हुई थी चार लाख की चोरीःदरअसल, 10 मई को धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बाजार समिति के प्रांगण स्थित संजय अग्रवाल के प्रतिष्ठान में सेंधमारी कर अपराधियों द्वारा चार लाख रुपए नगद राशि की चोरी कर ली गई थी. भुक्तभोगी व्यवसायी ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की थी. मामले में पुलिस ने बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के ही फुफुआडीह के रहनवाले 26 वर्षीय बलराम महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपी बलराम महतो ने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया.
आरोपी के घर से चोरी के रुपए के साथ कई सामान बरामदः पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से सीसीटीवी का डीवीआर, कटर मशीन समेत तीन लाख, 44 हजार, 750 रुपए बरामद किए हैं. साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और ताला तोड़ने के लिए कैची नुमा कटर भी पुलिस ने बरामद किया है. आरोपी बलराम को पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया है.
धनबाद में चोरी की वारदातें बढ़ींःबता दें कि हाल के दिनों में धनबाद में चोरी के मामले बढ़े हैं. व्यवसायी और आम लोग वारदातों के कारण बेहद परेशान हैं. पुलिस को भी अपराधी खुली चुनौती दे रहे हैं. अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. ऐसे में पुलिस की यह कामयाबी थोड़ी राहत जरूर दी है, लेकिन अब भी लोग अपनी सुरक्षा की प्रति आश्वस्त नहीं हैं.