धनबादः बाघमारा थाना क्षेत्र के बीसीसीएल ब्लॉक दो में दिनदहाड़े गोली बमबाजी की घटना को अंजाम देने वाले फरार अभियुक्त विश्वजीत चटर्जी को लोडेड पिस्टल के साथ छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया है. बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू के नेतृत्व बाघमारा, मधुबन थाना की पुलिस ने वांछित अभियुक्त के घर दबिश दी थी. जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी हो सकी.
इसे भी पढ़ें- साहिबगंजः 11 महीने बाद हुई दिव्यांग बोर्ड की बैठक, शिविर में उनके स्वास्थ्य की हुई जांच
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्क्रैप व्यवसायी पर दिनदहाड़े गोली बमबाजी करने वाला आरोपी अपने घर में है. जिसके बाद डीएसपी ने बाघमारा मधुबन पुलिस के साथ अचानक छापेमारी कर उसको गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी के पास से एक लोडेड पिस्टल मिला है.
लोडेड पिस्टल बरामद
डीएसपी ने बताया कि बाघमारा थाना क्षेत्र के बीसीसीएल ब्लॉक दो में गोली बमबाजी कांड सहित अन्य मामलों में अभियुक्त विश्वजीत चटर्जी फरार चल रहा था. गुप्त सूचना मिली थी कि वह घर में है. मजिस्ट्रेट के साथ छापेमारी कर एक लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया.