धनबाद: झरिया में सिंदरी-धनबाद मुख्य मार्ग पर सुदामडीह थाना क्षेत्र में लोको बाजार के पास मंगलवार को टैंकर और बाइक में सीधी टक्कर हो गई. इसमें बाइक पर सवार जोरापोखर के SI सुमन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक पर सवार साथी दारोगा मुकेश राउत गंभीर रूप से घायल हो गया.
फिलहाल घायल को बेहतर इलाज के लिए चासनाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. बाद में घायल को बेहतर इलाज के लिए धनबाद SNMMCH भेज दिया गया. सुदामडीह पुलिस भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-धनबाद में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
बता दें कि घटना की जानकारी मिलने पर सुदामडीह थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, जोरापोखर इंस्पेक्टर, सिंदरी, इंस्पेक्टर, सिंदरी डीएसपी के अलावा आसपास के कई थानों की पुलिस और कई अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. इन्होंने मौका मुआयना किया और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. जबकि टैंकर ओर बाइक को सुदमडीह पुलिस अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी करवाई शुरू कर दी है.
जाम के कारण हुआ हादसा
पूर्व पार्षद चंदन महतो ने बताया कि सड़क के किनारे हटिया में काफी भीड़ भाड़ होने के कारण अक्सर सड़क पर जाम लग जाता है, उसी दौरान ऐसी घटना घटी है. जिसमें एसआई सुमन कुमार सिंह की मौत हो गई और उनके साथी एसआई मुकेश राव गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका प्राथमिक उपचार चासनाला समुदायिक स्वास्थ्य में कराया गया और उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद SNMMCH रेफर कर दिया गया. उन्होंने हटिया में जाम की समस्या के समाधान की भी मांग की.