धनबादःजिले में हाइवा वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. अधिक ट्रिप लगाने के चक्कर में लापरवाही से दौड़ाए जा रहे वाहन दुर्घटनाओं की वजह बन रहे हैं.
ताजा मामला शुक्रवार का है. सुबह 4 बजे सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत झरिया सिन्दरी मुख्य मार्ग पर सिन्दरी की ओर से आ रहा तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गया. इससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई. हादसे में बरगद का पेड़ वाहन पर जा गिरा. इससे यातायात बाधित हो गया. इससे पांच घंटे तक झरिया सिन्दरी मुख्य मार्ग बाधित रहा.
ये भी पढ़ें-Accident in Ramgarh: रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी में एलपीजी लदा टैंकर पलटा, 4 घंटे तक लगा रहा जाम