झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Accident In Dhanbad From Hyva Truck: हाईवा की टक्कर से ईसीएलकर्मी की मौत, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़

धनबाद जिले के निरसा में सड़क दुर्घटना हो गई. यहां हाईवा की टक्कर से ईसीएलकर्मी की मौत हो गई. इससे आक्रोसित लोगों ने दर्जनों हाईवा में तोड़फोड़ कर दी.

Accident In Dhanbad From Hyva Truck Angry People Vandalized Vehicles
हाईवा की टक्कर से ईसीएलकर्मी की मौत

By

Published : Jan 19, 2022, 9:41 AM IST

धनबाद:जिले के निरसा में सड़क दुर्घटना में हाईवा की चपेट में आकर ईसीएल कर्मी की मौत हो गई. मंगलवार रात हुए हादसे के बाद लोग आक्रोशित हो गए और आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. गुस्साए लोगों ने वहां की दर्जनों हाईवा में तोड़फोड़ भी की. आक्रोशित लोग हाईवा परिचालन का रूट बदलने की मांग कर रहे थे. इस बीच पहुंची पुलिस ने लोगों को रोकने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों को भी गुस्सा झेलना पड़ा. पुलिस और ग्रामीणों में जमकर नोकझोंक हुई.

ये भी पढ़ें- हवाला से जुड़े गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के तार, भाई और बहनोई गिरफ्तार, लाए जा रहे रांची

आपको बता दें कि निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत खुदिया फाटक के समीप ईसीएल मुगमा एरिया की कुवारडीह कोलियरी में खुदिया फाटक 3 नंबर निवासी बिस्टू राय बिजली ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे. मंगलवार रात ये एमपीएल के अंतर्गत चलने वाले हाईवा की चपेट में आ गए. हादसे में बिस्टू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि दुर्घटना के वक्त बिस्टू अपनी बाइक से बिजली ठीक करने जा रहे थे, तभी किसी हाईवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.

देखें पूरी खबर


ग्रामीणों का कहना था कि ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहली भी कई बार ग्रामीण इस सड़क पर हाईवा की चपेट में आ गए हैं. हादसों में यहां आए दिन कोई न कोई व्यक्ति काल के गाल में समा रहा है. इसके बावजूद इस ग्रामीण सड़क पर हाईवा का परिचालन बदस्तूर जारी है. लोगों की मांग है कि इस ग्रामीण सड़क पर हाईवा का परिचालन हमेशा के लिए बंद किया जाए ताकि आगे और दुर्घटना न हो. आक्रोशित ग्रामीणों ने दर्जनों हाईवा का शीशा तोड़ दिया. लोगों को समझाने उतरी निरसा पुलिस की भी ग्रामीणों के साथ नोकझोंक हुई.

घटना की सूचना मिलने पर निरसा पुलिस, पूर्व विधायक अरूप चटर्जी एवं निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन आक्रोशित लोगों ने काफी देर तक शव को उठाने नहीं दिया. शव को लेने के लिए आए एंबुलेंसकर्मियों को भी लोगों के गुस्से को देखते हुए बैरंग ही लौटना पड़ा. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और शव को उठाने देने के लिए राजी हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details