झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में ट्रैक्टर पलटने से दो भाइयों की मौत, इलाके में पसरा मातम - धनबाद न्यूज

धनबाद के खेड़काबाद में ट्रैक्टर पलट गई. इस घटना में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई है. ट्रैक्टर मालिक ने दोनों पीड़ित परिवार को इंश्योरेंस की राशि देने का आश्वासन दिया है.

Two brothers died due to tractor overturned
धनबाद में ट्रैक्टर पलटने से दो भाइयों की मौत

By

Published : Dec 19, 2021, 9:41 AM IST

धनबादः बलियापुर थाना क्षेत्र के खेड़काबाद में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में ट्रैक्टर से दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई है. दोनों मजदूर चचेरे भाई थे. इस घटना के बाद से खेड़काबाद बस्ती में मातम पसरा है.

यह भी पढ़ेंःट्रेलर ने एक साथ 3 ऑटो में मारी टक्कर, 1 की मौत, 3 घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर-ट्राली पर लदा धान खाली कर चालक खेड़काबाद बस्ती लौट रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ईंट भट्ठे के पास पलट गया. इस घटना में 19 वर्षीय संजय राय और 18 वर्षीय मन्ना राय सवार थे और दोनों ट्रैक्टर के नीचे दब गए. हादसे में दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया.

धनबाद में ट्रैक्टर पलटने से दो भाइयों की मौत

पीड़ित परिवार को मिलेगा इंश्योरेंस की राशि

घटना की सूचना मिलने के बाद बलियापुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक शिव कुमार महतो को बुलाया और इंश्योरेंस की राशि पीड़ित परिवार को देने के लिए कहा. ट्रैक्टर मालिक ने आश्वासन दिया कि इंश्योरेंस की राशि मिलते ही पीड़ित परिवार को भुगतान कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details