धनबाद: जिले में अवैध खनन के दौरान एक बार फिर से हादसा हुआ है. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से ओबी के नीचे दबने से महिला की मौत हुई है. स्थानीय लोग शव को मुहाने से निकाल लेकर चले गए. बाद में महिला के शव को लेकर परिजन और सेकड़ों ग्रामीण आउटसोर्सिंग उत्खनन स्थल पहुंच गये. घटना को लेकर ग्रामीणो में भारी आक्रोश है. ग्रामीण बाहरी लोगों द्वारा अवैध मांइन्स से कोयला खनन की बात कह रहे हैं.
तेतुलमारी थाना क्षेत्र में संचालित चेन्नई राधा आऊटसोर्सिंग में अवैध खनन का कार्य चल रहा था. जिसमें चाल धंसने की घटना घटी है. चाल धंसने के दौरान एक महिला ओबी की चपेट में आ गई. जिस कारण महिला की मौत हो गई है. घटना के बाद चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि महिला के साथ कुछ और लोग भी थे. महिला के ओबी की चपेट में आने के बाद भगदड़ मच गई. स्थानीय लोगों के द्वारा शव मुहाने से बाहर निकाला गया.
वहीं, घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गई. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं मृत महिला पास के ही रहने वाली बताई जा रही है. मृतक नगरीकला उत्तर पंचायत के रंगनीटांड के रहने वाले महेंद्र महतो की पत्नी बताई जा रही है. मामले में तेतुलमारी थाना प्रभारी ने कहा कि एक महिला की मौत हुई है. कोयला चुनने आउटसोर्सिंग उत्खनन स्थल गई थी. अवैध मांइन्स की कोई सूचना आउटसोर्सिंग प्रबंधन के द्वारा नहीं दी गई है. सूचना मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. घटना स्थल बीसीसीएल का कार्य क्षेत्र है. जहां सीआईएसएफ की डियूटी रहती है.