धनबाद: भूअर्जन मुआवजा घोटाला का आरोपी रिटायर्ड अमीन के आवास पर एसीबी का छापा पड़ा है. रिटायर अमीन साधुशरण पाठक के आवास पर छापेमारी की जा रही है. एसीबी के दो डीएसपी और अधिकारियों की टीम साधुशरण के घर की तलाशी ले रहे हैं, साथ विभिन्न दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. धनबाद में एसीबी की छापेमारी से सनसनी है.
इसे भी पढ़ें- ACB Action In Palamu: पलामू में रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी रंगेहाथ गिरफ्तार, एसीबी की टीम ने की कार्रवाई
भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार सुबह धनबाद एसीबी की टीम ने एक रिटायर्ड अमीन के घर दबिश दी है. जिला के हाउसिंग कॉलोनी इलाके में अवकाश प्राप्त अमीन के आवास पर एसीबी की टीम द्वारा छापेमारी की गई है. भूअर्जन मुआवजा घोटाले से संबंधित मामला में ये कार्रवाई की गई है. यहां एसीबी की टीम कई घंटों से पूरे आवास को खंगाल रही है.
एसीबी की टीम ने हाउसिंग कॉलोनी स्थित सेवानिवृत अमीन साधु शरण पाठक के घर की तलाशी ले रही है. साथ ही इससे जुड़े तमाम दस्तावेजों को खंगाल रही है. फिलहाल घर में कार्रवाई लगातार जारी, अभी तक एसीबी की ओर से किसी प्रकार का बयान सामने नहीं है. लेकिन मीडिया से मुखातिब होते हुए साधु शरण पाठक ने कहा कि मेरे घर पर कुछ आए हैं, मामले में जांच पड़ताल कर रहे हैं. लेकिन अभी तक उन्होंने उनसे ज्यादा कुछ जानकारी साझा नहीं की.
आय से अधिक संपत्ति का मामलाः ये मामला 2022 का है, जिसका केस नंबर 2/22 है. आय से अधिक रुपया अर्जित करने के मामले में छापेमारी चल रही है. भूअर्जन मुआवजा घोटाला में उन्होंने किसी राशि हासिल की, उन्होंने उन पैसों को कहां-कहां निवेश किया, कहां रखा है, किसको दिया है. इन तमाम बिंदुओं को लेकर एसीबी द्वारा जांच की जा रही है.
भूअर्जन मुआवजा घोटालाः इस मामले में जांच की प्रक्रिया चल रही है. भूअर्जन मुआवजा घोटाला को लेकर बताया जाता है कि जिला में धोखरा मनइटांड़ रिंग रोड निर्माण में फर्जी तरीके से मुआवजा दिलाने से संबंधित आरोप है. जमीन अधिग्रहण में लाभार्थियों के बीच बतौर मुआवजा करोड़ों की राशि आवंटित की गयी थी. इसी में अनियमिताएं सामने आई थी, जांच के बाद एसीबी द्वारा मामले में कई लोगों को आरोपी बनाया गया, इसमें धनबाद के रिटायर्ड अमीन साधु शरण पाठक का नाम भी शामिल है.