धनबादःएसीबी की टीम ने लोयाबाद थाना के सब इंस्पेक्टर निलेश कुमार सिंह को 15000 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. डायरी लिखने के एवज में शिकायतकर्ता से 50000 रुपए की मांग आरोपी इंस्पेक्टर निलेश कुमार सिंह कर रहा था. एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन किया. सत्यापन के बाद मामले को एसीबी ने सही पाया. जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाकर 15000रुपए रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर निलेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इंस्पेक्टर को सदर थाना क्षेत्र के कोर्ट कैंपस के बाहर से एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंःछापेमारी के बाद अब ACB की रिपोर्ट हो रही है तैयार, कई भ्रष्टाचारियों पर गिरेगी गाज
एसीबी डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि लोयाबाद कांड संख्या 22/22 में सब इंस्पेक्टर निलेश कुमार सिंह डायरी लिखने के नाम पर सदेश चौहान से 50 हजार रुपए की मांग कर रहे थे. सदेश चौहान की ओर से मामले की लिखित शिकायत एसीबी से की गई. इस शिकायत की सत्यापन की गई और फिर 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है.
डीएसपी ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के कोर्ट कैंपस के बाहर सड़क पर सब इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी की गई है. लोयाबाद थाना में 21/22 और 22/22 दो काउंटर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. कांड संख्या 22/22 में शिकायतकर्ता सदेश चौहान के बेटा और भाई जेल में बंद है. वहीं आरोपी सब इंस्पेक्टर नीलेश कुमार सिंह ने कहा कि कांड संख्या 22/22 में डायरी जमा करने के लिए कोर्ट पहुंचे थे. सदेश चौहान ने सीसीटीवी फुटेज देने के लिए मुझे कोर्ट कैंपस के बाहर बुलाया था. सदेश ने षड्यंत्र के तहत मुझे फंसाया है.