झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में बिजली विभाग में घूसखोरी! हेड क्लर्क को घूस लेते हुए रंगे हाथ एसीबी ने किया गिरफ्तार - officer for taking bribe

धनबाद में बिजली विभाग में घूसखोरी धड़ल्ले से हो रहा है. बिना रिश्वत के यहां कोई काम नहीं होता है. ऐसा ही मामला मंगलवार को सामने आया. एसीबी द्वारा बिजली विभाग का हेड क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है.

acb-arrested-electricity-department-officer-for-taking-bribe-in-dhanbad
धनबाद में बिजली विभाग

By

Published : Feb 1, 2022, 8:29 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 9:07 PM IST

धनबाद: जिला में मंगलवार को एसीबी के द्वारा बिजली विभाग के एक हेड क्लर्क को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. एसीबी ने 2 हजार रुपया घूस लेते धनबाद विद्युत अवर प्रमंडल के हेड क्लर्क शिवकुमार मेहथी को पकड़ा. बिजली विभाग केन्दुआ के बिजलीकर्मी जूनियर लाइन मेन इग्नोसिस मरांडी की शिकायत पर पकड़ा गया. इस मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही एसीबी मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

इसे भी पढ़ें- को-ऑपरेटिव बैंक ऋण घोटाले में एसीबी की कार्रवाई, फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

धनबाद में बिजली विभाग का हेड क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. इस मामले को लेकर एसीबी डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि केन्दुआ में बिजली विभाग के कर्मी जूनियर लाइन मेन के द्वारा शिकायत किया गया था. जिसमें कर्मी ने धनबाद के विद्युत अवर प्रमंडल के हेड क्लर्क शिव कुमार मेहथी पर इंक्रीमेंट के लिए 5 हजार रुपया घूस मांगने का आरोप लगाया गया था. जिसपर एसीबी की टीम ने जांच पड़ताल कर जाल बिछाया. मंगलवार को विद्युत विभाग के धनबाद अवर मंडल कार्यालय के बाहर शिकायतकर्ता मरांडी ने जैसे ही घूस के रुपए दिए वैसे ही एसीबी ने रंगे हांथ गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते एसीबी डीएसपी
गिरफ्तार आरोपी शिवकुमार मेहथी के कार्यालय से एसीबी की टीम के द्वारा कई कागजात भी जब्त किए गए हैं. अब एसीबी इस पूरे मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल भी कर रही है. कागजी कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेजने की तैयारी एसीबी कर रही है. धनबाद में बिजली विभाग में घूसखोरी को लेकर दफ्तर में हड़कंप है. इससे पहले भी धनबाद के विभिन्न सरकारी दफ्तरों में रिश्तखोरी के मामलों में एसीबी ने रिश्वतखोरों पर शिकंजा कसा है.
Last Updated : Feb 1, 2022, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details