धनबाद: जिला में मंगलवार को एसीबी के द्वारा बिजली विभाग के एक हेड क्लर्क को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. एसीबी ने 2 हजार रुपया घूस लेते धनबाद विद्युत अवर प्रमंडल के हेड क्लर्क शिवकुमार मेहथी को पकड़ा. बिजली विभाग केन्दुआ के बिजलीकर्मी जूनियर लाइन मेन इग्नोसिस मरांडी की शिकायत पर पकड़ा गया. इस मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही एसीबी मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
धनबाद में बिजली विभाग में घूसखोरी! हेड क्लर्क को घूस लेते हुए रंगे हाथ एसीबी ने किया गिरफ्तार - officer for taking bribe
धनबाद में बिजली विभाग में घूसखोरी धड़ल्ले से हो रहा है. बिना रिश्वत के यहां कोई काम नहीं होता है. ऐसा ही मामला मंगलवार को सामने आया. एसीबी द्वारा बिजली विभाग का हेड क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें- को-ऑपरेटिव बैंक ऋण घोटाले में एसीबी की कार्रवाई, फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
धनबाद में बिजली विभाग का हेड क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. इस मामले को लेकर एसीबी डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि केन्दुआ में बिजली विभाग के कर्मी जूनियर लाइन मेन के द्वारा शिकायत किया गया था. जिसमें कर्मी ने धनबाद के विद्युत अवर प्रमंडल के हेड क्लर्क शिव कुमार मेहथी पर इंक्रीमेंट के लिए 5 हजार रुपया घूस मांगने का आरोप लगाया गया था. जिसपर एसीबी की टीम ने जांच पड़ताल कर जाल बिछाया. मंगलवार को विद्युत विभाग के धनबाद अवर मंडल कार्यालय के बाहर शिकायतकर्ता मरांडी ने जैसे ही घूस के रुपए दिए वैसे ही एसीबी ने रंगे हांथ गिरफ्तार कर लिया है.