ETV Bharat Jharkhand

झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शराब पीने को लेकर मारपीट में एक व्यक्ति की मौत, दो युवक को गिरफ्तार - धनबाद न्यूज

धनबाद के पंचेत ओपी क्षेत्र के बांदाबाद बस्ती में सोमवार की शाम शराब पीने को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हुआ. इस विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई है. हालांकि, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

a-young-man-was-murdered-in-dhanbad
शराब पीने को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत
author img

By

Published : May 10, 2021, 10:17 PM IST

धनबादः जिला में पंचेत ओपी क्षेत्र के बांदाबाद बस्ती में सोमवार की शाम शराब पीने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ. विवाद के दौरान ही मारपीट शुरू हुई और दो युवक मिलकर एक युवक की हत्या कर दी. घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पंचेत ओपी पहुंचा और हंगामा करना शुरू कर दिया. हालांकि, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ेंःधमाके के साथ धंसी जमीन, गोफ से निकल रही गैस और आग

पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रहे थे, तभी बांदाबाद के ग्रामीणों ने ओपी में आकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान ओपी प्रभारी कुलदीप रोशन बारी के साथ बकझक और हाथापाई भी की गई. घटना की सूचना मिलते ही निरसा अंचल के सभी पुलिस पंचेत पहुंच गई, ताकि मामला को शीघ्र शांत कराया जाए.

शराब पीने के दौरान हुआ विवाद

एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि बांदा बस्ती का एक युवक और खैरकीयरी का दो युवक पास में ही शराब पी रहा था. तभी तीनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने लगा. इस विवाद में खैरकीयरी के दोनों युवक ने बांदा बस्ती के युवक की हत्या कर दी है. दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details