झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 1 बाइक सवार की मौत - धनबाद में सड़क हादसे में वृद्धि

धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना हो गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. युवक बाइक से जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वो घायल हो गया. पुलिस ने उसे घायल अवस्था में पीएमसीएच में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

A young man died in road accident in dhanbad
सड़क हादसा

By

Published : May 21, 2020, 7:29 PM IST

धनबाद: जिले में लॉकडाउन के चौथे चरण में छूट मिलने के बाद से ही जीटी रोड इलाके में लगातार सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो गई है. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर के पास गुरुवार को भी एक सड़क हादसा हुआ. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. बाइक से जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में ले लिया.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार गोविंदपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर के पास मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना के बाद तत्काल गोविंदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के जरिए उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल भेजवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें;-धनबादः ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, नागरिकों ने मुख्य सड़क को किया जाम


गोविंदपुर थाना के एसआई मुनेश तिवारी ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच धनबाद भेजा गया. हालांकि पीएमसीएच में जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details