झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में इलाज के दौरान मजदूर की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग - धनबाद में मैथन सिरामिक यूनिट में हादसा

धनबाद के निरसा मैथन सिरामिक यूनिट-2 कंपनी में ड्यूटी के दौरान एक मजदूर घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया था. इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई है, जिसके बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग की है.

a-worker-died-during-treatment-in-dhanbad
मजदूर की मौत

By

Published : Aug 20, 2020, 7:16 PM IST

धनबाद:जिले में निरसा के मैथन सिरामिक यूनिट-2 कंपनी में ड्यूटी के दौरान ठेका मजदूर प्रकाश पासवान घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के संबंध में मृतक के पुत्र विक्रम पासवान ने बताया कि मंगलवार को ड्यूटी के दौरान उसके पिता प्रकाश पासवान (55 वर्ष) घायल हो गए, उसके बाद उन्हें आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें धनबाद रेफर कर दिया. इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें:- BJP नेता को अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम


परिजनों ने किया हंगामा
घटना के बाद प्रकाश पासवान के परिजनों ने प्रबंधन से मुआवजे की मांग की है. वहीं घटना की सूचना पाकर निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मार्क्सवादी समन्वय समिति हमेशा मजदूरों के हित में लड़ाई लड़ता आया है, मृतक प्रकाश पासवान के परिवार को उचित मुआवजा मिलना चाहिए, जिसके लिए प्रबंधन से वार्ता किया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details