झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महिला ने युवक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, आरोपी ने कहा- महिला ने घर में घुस की मारपीट - धनबाद में एक महिला से छेड़छाड़

धनबाद के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने ही गांव के एक युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. महिला ने इस मामले में थाने में मामला दर्ज करवाया है. वहीं, दूसरे पक्ष ने भी महिला पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

A woman accused of molesting a man in Dhanbad
युवक पर छेड़छाड़ का आरोप

By

Published : Jul 23, 2020, 10:22 PM IST

धनबाद: जिले के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में गुरुवार को आपसी विवाद में दो बच्चों की मां ने गांव के ही एक युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. इस मामले में थाने में मामला दर्ज कराया है.

गुरुवार को आपसी विवाद में एक महिला ने गांव के युवक पर ही छेड़खानी का आरोप लगाते हुए पूर्वी टुंडी थाना में मामला दर्ज कराया है, जबकि दूसरे पक्ष के लोगों ने भी पुलिस को 100 नंबर पर कॉल कर घर मे घुसकर मारपीट करने और घर में आग लगाने की शिकायत की है.

इसे भी पढे़ं:-धनबाद: लफंगों से परेशान होकर एक पिता ने की आत्महत्या, नहीं मिली कोई पुलिसिया मदद


थाना प्रभारी कमलनाथ मुंडा ने बताया कि दोनों ओर से मिले शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है, मामले की छानबीन की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details