धनबादः झारखंड-बंगाल के चिरकुंडा बराकर स्थित बॉर्डर को सील कर दिया गया है साथ ही आने-जाने पर पुलिस चौकसी बरत रही है. वहीं, बराकर नदी तट पर 40 युवाओं की टोली पुलिस की मदद से पहरेदारी में जुटे हैं. नदी को पार कर बंगाल से झारखंड में प्रवेश करने वाले लोगों को युवक खदेड़कर बंगाल में ही फिर से वापस भेज रहें हैं.
कोरोना की संक्रमण से सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ आमलोग भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते से नजर आ रहे हैं. बराकर पुलिस के द्वारा बिहार झारखंड के बॉर्डर चिरकुंडा-बराकर पुल के पास सील कर चौकसी बरती जा रही है. वहीं, 40 युवकों की एक टोली बराकर नदी में पहरेदारी करते नजर आ रहे हैं. चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र स्थित बराकर नदी से सटे सुंदरनगर के 40 युवक लाठी-डंडे से लैस होकर नदी तट पर पहरेदारी कर रहे हैं. दरअसल झारखंड बंगाल की सीमा को पुलिस द्वारा पहले ही सील किया जा चुका है. लोगों का आना जाना पूरी तरह से बंद है. ऐसे में बंगाल से लोग नदी पार कर झारखंड में दाखिल होने की कोशिश करते हैं.