झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो का छात्र सेलिब्रेशन मनाने पहुंचा था भटिंडा फॉल, हाथ धोने के दौरान डूबा - बोकारो का छात्र भटिंडा फॉल में डूबा

धनबाद के भटिंडा फॉल में एक युवक डूब गया. बोकारो का रहने वाला छात्र अजय मुखर्जी अपने साथियों के साथ सीएमए की परीक्षा पास कर सेलिब्रेशन मनाने पुटकी के भटिंडा फॉल आए थे. हाथ धोने के दौरान उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया. अजय की तलाश के लिए गोताखोर की टीम प्रयासरत है.

a-student-drowned-in-bathinda-fall-in-dhanbad
भटिंडा फॉल में डूबा छात्र

By

Published : Sep 20, 2020, 10:12 PM IST

धनबाद: बोकारो के चास का रहनेवाला छात्र अजय मुखर्जी अपने साथियों के साथ सीएमए की परीक्षा पास कर सेलिब्रेशन मनाने पुटकी के भटिंडा फॉल आए थे. फॉल में हाथ धोने के दौरान अजय का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया, जिससे बाद उसके साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अजय अथाह पानी की गहराई में ओझल हो गया था. घटना के बाद गोताखोरों की टीम पानी मे खोजबीन कर रही है.

देखें पूरी खबर



इसे भी पढे़ं:- लग्जरी वाहनों में राजनीतिक दल का झंडा लगाकर करता था शराब की तस्करी, छापेमारी में हथियार समेत भारी मात्रा में शराब बरामद


अजय के साथियों ने बताया कि वह रांची के डोरंडा कॉलेज में स्नातक का छात्र है, अपने 6 साथियों के साथ 2 बाइक पर सवार होकर सभी भटिंडा फॉल पहुंचे थे, दो दिन पहले अजय का जन्मदिन भी था, सीएमए की परीक्षा भी उसने हाल में ही पास की थी, साथियों के ओर से उसे पार्टी के लिए कहा जा रहा था, जिस पर वह भटिंडा फॉल में पार्टी मनाने पर राजी हुआ था, भटिंडा फॉल में वह अकेले हाथ धोने के लिए गया और उसका पैर फिसल गया, जिसके बाद वह पानी मे गिर गया, देखते ही देखते वह आखों से ओझल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details