धनबाद: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के असना गांव में विकास पाल नामक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के पीछे की वजह पारिवारिक कलह बतायी जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
पारिवारिक कलह से तंग आकर शख्स ने की खुदकुशी, छानबीन में जुटी पुलिस - गोविंदपुर पुलिस
पारिवारिक कलह से तंग आकर एक शख्स ने अपनी जान दे दी. उसने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से घर में मातम पसरा है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
मृतक
परिजनों ने बताया कि रात में विकास का उसकी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था. झगड़े का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. भाई ने बताया कि आए दिन होने वाले झगड़े की वजह वह परेशान रहता था.
घटना की जानकारी मिलते ही गोविंदपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच धनबाद भेज दिया और जांच में जुट गई.