धनबाद: जिले में शादी का प्रलोभन देकर एक नाबालिग लड़की से यौन शोषण का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां की शिकायत पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार सरायढेला थाना क्षेत्र के कोलाकुसमा की रहने वाली एक महिला ने अपनी 15 साल की बेटी के साथ यौन शोषण करने का आरोप एक युवक पर लगाया है. आरोपी घर के पास में ही रहता है. पीड़िता की मां की तरफ से की गई शिकायत के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मां ने लिखित शिकायत में पुलिस को बताया है कि आरोपी ने उसकी 15 साल की बेटी को शादी का प्रलोभन देकर अपने जाल में फंसाया. इसके बाद वह सालभर तक उसके साथ यौन शोषण करता रहा. बाद में उसकी बेटी गर्भवती हो गई है.