झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः धरना दे रहे ग्रामीणों के पास झाड़ी में बम से भरा थैला मिला, इलाके में सनसनी - हिलटॉप हाईराइज आउटसोर्सिंग

धनबाद में पिछले दिनों एक कंपनी में गोलीबारी की घटना को अधिक दिन नहीं बीते थे कि अब एक अन्य कंपनी के पास धरना दे रहे ग्रामीणों के करीब झाड़ियों से बम से भरा एक थैला मिला है. पुलिस ने थैले को जब्त कर लिया है. इसमें चार बम मिले हैं.

जोगता थाना

By

Published : Aug 26, 2020, 10:43 PM IST

धनबादःपिछले दिनों ईस्टबसूरिया आउटसोर्सिंग कंपनी में दो पक्षों के बीच झड़प के बाद गोलीबारी और बमबाजी की वारदात हुई थी, तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस तैनात की गई थी. इधर बुधवार शाम जोगता के हिलटॉप हाईराइज आउटसोर्सिंग कंपनी के करीब धरना दे रहे ग्रामीणों के पास झाड़ियों में बम से भरा एक थैला मिला है. पुलिस ने थैले को जब्त कर लिया है. बम से भरा थैला मिलने के बाद सनसनी फैल गई है.

ये भी पढ़ें-कोयलांचल में बढ़ रहे अपराध पर विधायक ने जताई चिंता, कहा- JMM की सरकार जिम्मेवार

विस्थापित और प्रवासी मजदूरों को नौकरी देने की मांग को लेकर इंटक मजदूर प्रकोष्ठ के बैनर तले ग्रामीण 19 अगस्त से धरने पर बैठे हैं. इधर धरना स्थल से कुछ दूरी पर झाड़ियों में बम मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय महिलाओं की नजर थैले पर पड़ी तो महिलाओं ने ग्रामीणों को सूचना दी. इसके बाद मामले का पता चला. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और टीम ने थैले को जब्त कर लिया. थैले से चार बम बरामद हुए हैं. आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर इन बमों का इस्तेमाल किए जाने की पुलिस ने आशंका जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details