झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

IPL साट्टेबाजी में 8वीं के छात्र की हत्या, ओबी डंप में मिला शव, दो आरोपी गिरफ्तार

महुदा रेलवे कॉलोनी के रहने वाले रेलवे ठेकेदार विंध्याचल यादव के 14 साल के बेटे हर्षित कुमार यादव की अपहरण के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई (8th student murder dhanbad in IPL betting). पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

8th student murder dhanbad in IPL betting dead body in OB dump found
IPL साट्टेबाजी में 8 वीं के छात्र की हत्या

By

Published : Sep 24, 2022, 4:22 PM IST

धनबाद:महुदा रेलवे कॉलोनी के रहनेवाले रेलवे ठेकेदार विंध्याचल यादव के 14 साल के बेटे हर्षित कुमार यादव की अपहरण के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई (8th student murder dhanbad in IPL betting). हर्षित का शव बाघमारा के जमुनिया कोलियरी के ओबी डंप में पत्थर से दबा बरामद किया गया है (Dead body in OB dump). पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों की उम्र 15 से 16 वर्ष बताई जा रही है. आईपीएल साट्टेबाजी में हर्षित की हत्या की जाने की बात सामने आई है.

ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल पुलिस ने भगोड़ा कारोबारी आमिर खान को गाजियाबाद से किया गिरफ्तार

बता दें कि 14 साल का हर्षित डीएवी महुदा में 8वीं क्लास का छात्र था. 21 सितंबर को करीब पौने नौ बजे वह घर से निकला था. हर्षित के पिता विंध्याचल के मुताबिक उसके साथी बलवंत प्रसाद और नीतीश प्रसाद अपनी बाइक से लेकर निकले थे. घर से निकलने के बाद वह वापस नहीं लौटा. शुक्रवार को महुदा थाने में हर्षित को लेकर अपहरण की शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने महज 6 से 7 घन्टे बाद मामले का उद्भेदन कर दिया. पुलिस ने बाघमारा के जमुनिया कोलियरी ओबी डंप के पत्थरों के बीच से हर्षित के शव को बरामद किया है. शव देखकर प्रतीत होता है कि गमछे से गला दबाकर किशोर की हत्या की गई है.


पिता के मुताबिक आईपीएल साट्टेबाजी में हर्षित की हत्या की गई है. बलवंत से हर्षित ने 40 हजार रुपये लिए थे, पैसे के लिए बलवंत, हर्षित के ऊपर दबाव बना रहा था. पिता के मुताबिक पैसे के लिए हर्षित की हत्या की गई है. इधर जानकारी मिली है कि बलवंत महुदा डीएवी में ही पढ़ाई करता था, उसके आचरण को देखते हुए उसे स्कूल से निष्कासित कर दिया गया था. वर्तमान में वह सिनीडीह के एक निजी स्कूल में 10वीं क्लास में है. बलवंत बाघमारा का रहनेवाला है, जबकि नीतीश सोनारडीह का रहनेवाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details