झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः आईआईटी आइएसएम के 6 अफगानी छात्र अपने वतन रवाना, एक घंटे में मिला ई पास - लॉकडाउन से प्रभावित आईआईटी आइएसएम

कोरोना महामारी में सभी वर्ग प्रभावित हो रहे हैं. धनबाद के आईआईटी आइएसएम में पढ़ने वाले विदेशी छात्र भी लॉकडाउन में फंसे हैं. ऐसे में यहां के 6 अफगानी छात्रों को उनके वतन रवाना किया गया.

6 अफगानी छात्र अपने वतन रवाना
6 अफगानी छात्र अपने वतन रवाना

By

Published : May 22, 2020, 7:40 AM IST

धनबादः वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लॉकडाउन में आईआईटी आइएसएम में फंसे छात्र अपने वतन के लिए निकल चुके हैं. 6 अफगानी स्टूडेंट धनबाद से रांची के लिए तीन वाहनों से रवाना हुए हैं. इसके पहले आइएसएम के हेल्थ सेंटर में उनकी मेडिकल जांच कराकर उन्हें सर्टिफिकेट दिया गया. विदेशी स्टूडेंट को शहर से बाहर जाने की सूचना पुलिस को दी गई.

रांची पहुंचने के बाद सभी छात्र दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. 23 मई को दिल्ली से अफगानिस्तान के लिए प्रस्थान करेंगे. ई पास के लिए स्टूडेंट द्वारा आवेदन किया गया था.

यह भी पढ़ेंःघर लौटने को बेताब हैं मजदूर, ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान छलका दर्द

आवेदन करने के महज एक घंटे में ही उन्हें ई पास निर्गत किया गया. इसके लिए आईएसएम प्रबंधन ने सरकार और प्रशासन का आभार प्रकट किया है. विदेश मंत्रालय व दूतावास से पत्र मिलने के बाद अन्य छात्रों को भी बाहर जाने की अनुमति मिल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details