झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: 6 आरोपियों ने किया सरेंडर, जानलेवा हमले में 5 महीने से थे फरार - 6 accused involved in murderous attack surrendered in dhanbad

धनबाद के सरायढेला थाना में दर्ज मारपीट और जानलेवा हमला में फरार चल रहे आरोपियों ने बोकारो के बालीडीह थाना में सरेंडर कर दिया है. सरेंडर करने वाले आरोपियों में कृष्णा मृधा, अशोक मृधा, रवि, ध्रुव, सोनू और सूरज मृधा का नाम शामिल है.

6 accused surrendered in Dhanbad
6 आरोपियों ने किया सरेंडर

By

Published : Jul 29, 2020, 10:33 PM IST

धनबाद: जिले के सरायढेला थाना में दर्ज मारपीट और जानलेवा हमले में फरार चल रहे आरोपियों ने बोकारो के बालीडीह थाना में सरेंडर कर दिया है. सरायढेला थाना की पुलिस लोहारकुल्ली स्थित उनके आवास पर कुर्की करने पहुंची. इस दौरान बालीडीह पुलिस को आरोपियों ने सरेंडर करने की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद सरायढेला थाना की पुलिस आरोपियों को लाने के लिए बोकारो रवाना हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-दंपती ने FB पर डाला सामूहिक आत्महत्या कर लेने की चेतावनी वाला वीडियो, जानें वजह

बता दें कि 16 फरवरी 2020 को सरायढेला थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर लोहारकुली में दो पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई थी. शुभाशीष सिन्हा ने मृधा परिवार के खिलाफ घर में घुसकर जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. शुभाशीष अपने घर में सीसीटीवी कैमरा लगा रहे थे. इस दौरान मारपीट की घटना घटी थी. सरेंडर करने वाले आरोपियों के साथ कुंती देवी और बिजोला मिर्धा नाम की महिला को भी आरोपी बनाया गया था. पुलिस की माने तो दोनों महिलाओं ने कोर्ट से जमानत ले रखी है. सरेंडर करने वाले आरोपियों में कृष्णा मृधा, अशोक मृधा, रवि, ध्रुव, सोनू और सूरज मृधा का नाम शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details