धनबाद: झरिया पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने जिले के बोरापट्टी से 5 मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है, साथ ही इन चोरों के पास से कई मोबाइल भी बरामद किये हैं.
मामले में झरिया थाना प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि लगातार झरिया बाजार से मोबाइल चोरी की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन कर बोरापट्टी में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पांच मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया, साथ ही इसके पास से 8 मोबाइल भी बरामद किये हैं. पुलिसिया पूछताछ में इन चोरों ने मोबाइल चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.