झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद के हॉट स्पॉट क्षेत्र में कोरोना जांच कराने से डर रहे हैं लोग, 5 हाॅट स्पाॅट किया गया है चिन्हित - 5 Corona Hot Spots marked in Dhanbad

धनबाद के सरायढेला बाइपास रोड स्थित सूर्या हाईलैंड सिटी हाॅट स्पाॅट घोषित किया गया है. मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम कोरोना जांच करने के लिए पहुंची, तो लोगों ने विरोध कर दिया. हालांकि, प्रशासन की सख्ती के बाद लोगों ने कोरोना जांच करवाना शुरू किया.

5-corona-hot-spots-marked-in-dhanbad
धनबाद में 5 कोरोना हाॅट स्पाॅट चिन्हित

By

Published : Apr 13, 2021, 3:48 PM IST

धनबादःजिला प्रशासन ने शहर में 5 हॉट स्पॉट चिन्हित किए हैं, जिसमें सरायढेला के बाइपास रोड स्थित सूर्या हाइलैंड सिटी भी शामिल है. सूर्या हाइलैंड सिटी में कई अपार्टमेंट हैं, जिसमें लोग रहते हैं. मंगलवार को प्रशासन की टीम कोरोना जांच के लिए पहुंची, तो लोगों ने विरोध किया. लोगों के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने चेतावनी देते हुए कहा कि स्वेच्छा से कोरोना जांच नहीं कराते हैं, तो पूरे क्षेत्र को सील कर कोरोना जांच की जाएगी.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःकोरोना को लेकर रेल प्रशासन अलर्ट, विशेष ट्रेन से धनबाद और गोमो जंक्शन पर आने यात्रियों की होगी कोविड जांच

एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सूर्या हाइलैंड सिटी में कोरोना संक्रमित मरीज ज्यादा मिले हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. यहां रहने वाले लोग कोरोना जांच कराने से आनाकानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग प्रशासन का सहयोग नही करेंगे, तो इस स्थल को सील कर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details