धनबादः पीएमसीएच अस्पताल में इलाज के दौरान 40 वर्षीय धीरेन महली नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि धीरेन ने जहर खाकर आत्महत्या की है.
धनबादः 40 वर्षीय व्यक्ति ने जहर खाकर की आत्महत्या - पीएमसीएच अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
धनबाद के बलियापुर थाना क्षेत्र के गोपीनाथ गांव में रहने वाले 40 वर्षीय धीरेन महली नामक व्यक्ति की पीएमसीएच अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि धीरेन ने जहर खाकर आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- पाकुड़: धूल फांक रही थी लाखों की फॉगिंग मशीन, DDC के अस्पताल पहुंचते ही हुआ दुरुस्त
क्या है पूरा मामला
बलियापुर थाना क्षेत्र के गोपीनाथ गांव के रहने वाले 40 वर्षीय धीरेन महली की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई. परिजनों ने बताया कि 2017 में उसकी पत्नी की मौत के बाद धीरेन काफी परेशान रहने लगा था. 19 तारीख को उसने जहर खा लिया था. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां धीरेन की इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल, धीरेन के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. बता दें कि धीरेन के 6 बच्चे हैं और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.