झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कंटेनर में सवार होकर मुंबई से बंगाल जा रहे थे मजदूर, GPS में खराबी के कारण पहुंचे धनबाद - 40 प्रवासी मजदूर धनबाद पहुंचे

धनबाद में एक कंटेनर में सवार पश्चिम बंगाल के 40 प्रवासी मजदूर मुंबई से पहुंचे. जीपीएस में आई तकनीकी खराबी के कारण वो धनबाद पहुंच गये. जिसके बाद धनबाद पुलिस ने उनकी मदद की.

प्रवासी मजदूर
प्रवासी मजदूर

By

Published : May 20, 2020, 4:25 PM IST

धनबाद: मुंबई से एक कंटेनर में सवार होकर 40 प्रवासी मजदूर अपने घर पश्चिम बंगाल पुरुलिया के लिए रवाना हुए थे. लेकिन वाहन में लगे जीपीएस में आई तकनीकी खराबी के कारण वो रास्ता भटककर सीधे झरिया पहुंच गए.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- झारखंड में मिले 248 कोरोना मरीज, 98 झारखंड लौटे प्रवासी मजदूर हैं पॉजिटिव

झरिया के बिहार बिल्डिंग के पास खड़े एक कंटेनर वाहन को देख पुलिस पूछताछ के लिए मौके पर पहुंची. पुलिस की पूछताछ के क्रम मे मालूम हुआ कि कंटेनर में मजदूर सवार हैं. पुलिस को देखकर मजदूर काफी डरे सहमे से थे, लेकिन मजदूरों का यह डर थोड़ी ही देर में समाप्त हो गया.

मजदूरों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि सभी लोग मुंबई से अपने घर पश्चिम बंगाल पुरुलिया जा रहे थे. लेकिन बीच रास्ते में जीपीएस में आई तकनीकी दिक्कत के कारण कंटेनर वाहन झरिया पहुंच गया. उन्होंने बताया कि यहां आकर कंटेनर में कुछ खराबी आ गई. जिसके कारण कंटेनर को खड़ा करना पड़ा. पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी के भोजन पानी की व्यवस्था करायी और मैकेनिक बुलाकर कंटेनर वाहन को ठीक कराने का काम करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details