झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद - धनबाद में बाइक चोर गैंग सक्रिय

धनबाद की मैथन पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी की दो बाइक भी बरामद की गईं.

बाइक चोर गिरोह गिरफ्तार
बाइक चोर गिरोह गिरफ्तार

By

Published : Dec 8, 2020, 1:47 AM IST

धनबादः मैथन पुलिस की गश्ती दल ने बाइक चोर गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी के दो बाइक भी पुलिस ने बरामद की हैं. मैथन ओपी पुलिस के गश्ती दल द्वारा मिलेनियम पार्क मैथन डैम के समीप से एक संदिग्ध सरयू लोहार (21) को ग्लैमर बाइक न. जेएच 10 जे 7235 के साथ पकड़ा है.

जिसकी बाइक नम्बर जांच के क्रम में फर्जी पाई गई. सरयू की निशानदेही पर (25) प्रताप घोष , अमित (20) माजी उर्फ ओमियो एवं गोपीनाथ पातर को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने प्रताप घोष के घर से लाल रंग का हीरो होंडा बाइक, जिसका न. डब्लू बी जे 4925 को जब्त किया है. तीनों गिरफ्तार युवक मैथन थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मैथन ओपी प्रभारी माइकल कोड़ा अपने अधीनस्त अधिकारी एएसआई अजय कुमार व सशस्त्र बल के साथ गश्ती व विशेष छापामारी अभियान के लिए निकले थे.

यह भी पढ़ेंःसरयू राय ने सीएम को लिखी 15 पन्नों की चिट्ठी, रघुवर दास के खिलाफ एसीबी जांच की मांग, भ्रष्टाचार और खजाने में सेंध का लगाया आरोप

केंद्रीय विद्यालय के समीप एक संदिगध युवक को देखा गया. पुलिस पर नजर पड़ते ही वह युवक ग्लैमर बाइक को स्टार्ट किया और भाग खड़ा हुआ. बाइक का पीछाकर मिलेनियम पार्क के समीप उसे धर दबोचा. चोरी की बाइक खरीद बिक्री व खुद के इस्तेमाल करने की बात पूछताछ के क्रम में स्वीकार किया. उसके स्वीकारोक्ति बयान पर प्रताप घोष व इसके घर से चोरी का हीरोहोंडा बाइक जब्त किया.इसके साथ ही गोपीनाथ पातर को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details