झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः पुलिस को मिली सफलता, 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार - झारखंड समाचार

धनबाद में अपराधियों का मनोबल बढ़ता दिख रहा है. आए दिन यहां रंगदारी और गोलीबारी की घटना हो रही है, जिसे लेकर पुलिस काफी संजीदा है. वो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. कई कांडों का खुलासा भी हुआ है.

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

By

Published : Aug 7, 2019, 10:26 PM IST

धनबाद: जिले में बीते कुछ दिनों से अपराधी बेलगाम हो गए हैं. लगातार गोलीबारी की घटना घट रही है जिस पर रोक लगाने की पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. बुधवार को पुलिस ने हथियार के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर

ये थे आरोप
इन चारों अपराधियों की ओर से आउटसोर्सिंग कंपनी के मैनेजर से प्रत्येक महीने रंगदारी मांगी जा रही थी और भय फैलाने के लिए फायरिंग भी की गई थी. साथ ही साथ इन अपराधियों ने अपने 10 लोगों को आउटसोर्सिंग में नौकरी देने की मांग भी की थी.

क्या कहा वरीय पुलिस अधीक्षक ने
अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में बताया कि गोंदुडीह इलाके में हुई गोलीबारी, रंगदारी की घटना को लेकर एक विशेष टीम गठित की गई थी. उस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक तालाब के किनारे बैठे अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इस खबर की सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इनकी गिरफ्तारी की. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, 6 मोबाइल समेत कई अन्य सामान बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details