झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद के 4 इलाकों को कंटेनमेंट जोन किया गया घोषित, लगाया गया कर्फ्यू - धनबाद के कई इलाके में कर्फ्यू लगा

झारखंड में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ते जा रहा है. धनबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. इसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. धनबाद के बलियापुर, झरिया, बाघमारा के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना के मरीज पाए गए हैं. उस क्षेत्र को कंटेनमेंट घोषित कर दिया गया है.

4-areas-of-dhanbad-declared-as-containment-zone
कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन किया घोषित

By

Published : Aug 25, 2020, 10:25 PM IST

धनबाद: जिले के बलियापुर, झरिया, बाघमारा के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम पॉजिटिव संक्रमित पाए गए लोगों के घरों को चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन और बफर जोन घोषित कर दिया है. इन क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया गया है.

इसे भी पढे़ं:- कोरोना से जंग : झारखंड में बना पॉलीमेरिक सुपर हाइड्रोफोबिक कोटिंग, हर कपड़ा बनेगा पीपीई किट


अनुमंडल दंडाधिकारी ने बलियापुर प्रखंड में सिंदरी बस्ती, झरिया अंचल में नियर ओल्ड पाथरडीह थाना एफ टाइप, श्री मोहन धौड़ा काली स्थान नूनिकडीह नियर ओवर मैन कॉलोनी और बाघमारा में बांस कपूरिया में पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन और बफर जोन घोषित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details