झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में सादगी से मनाया जा रहा गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व, कुमारधुबी गुरुद्वारे में भक्त प्रार्थना करने पहुंचे - 354th prakash parv of guru govind singh celebration in dhanbad

धनबाद में सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह का 354 वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. इसको लेकर बड़ी संख्या में भक्त कुमारधुबी गुरुद्वारे में भी जुटे हैं. यहां पटना साहिब से आए रागी जत्थे अपने कीर्तन और विचारों से श्रद्धालुओं को निहाल कर रहे हैं.

354th Prakash Parv of Guru Govind Singh in Dhanbad
गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व

By

Published : Jan 20, 2021, 3:14 PM IST

धनबाद:कुमारधुबी गुरुद्वारे में बुधवार को सादगी के साथ गुरु गोविंद सिंह महाराज का 354 वां प्रकाश पर्व मनाया गया. इसके लिए सुबह से लोग गुरुद्वारे पहुंचने लगे थे. यहां श्रद्धालुओं ने प्रार्थना की.

ये भी पढ़ें-दुमका में इस साल नहीं लगेगा राजकीय हिजला मेला, 130 साल बाद टूटी परंपरा

हर वर्ष गुरुद्वारा कमेटी की ओर से नगर भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता था और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे. कोरोना के चलते इस वर्ष सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. इससे पहले कोरोना के मध्य नजर कुमारधुबी गुरुद्वारा कमेटी एवं गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने निर्णय लिया गया था कि इस वर्ष गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व सादगी से मनाया जाएगा. इधर दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह के 354 वें प्रकाश पर्व पर बुधवार को सुबह से ही सिख समुदाय के लोग गुरुद्वारा पहुंचने लगे. जहां सभी को सेनेटाइज और थर्मल स्कैनर की जांच के बाद अंदर प्रवेश कराया गया, जहां सभी ने सादगी से गुरु गोविंद सिंह का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. प्रकाश पर्व के अवसर पर हरिमन्दिर साहिब पटना साहिब से आए रागी जत्थे और प्रचारक अपने कीर्तन और विचारों से श्रद्धालुओं को निहाल कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details