धनबादःकोयलांचल धनबाद में कोविड-19 संक्रमित लगातार ऑनलाइन परामर्श का लाभ उठा रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को भी 319 संक्रमितों ने इसका लाभ उठाया है. इस दौरान संक्रमितों को टेलीमेडिसिन स्टूडियो से ऑनलाइन परामर्श दिया गया.
इसे भी पढ़ें-होमगार्ड की संदिग्ध मौत का मामला: ग्रामीणों में आक्रोश, रातभर जांच करती रही पुलिस
319 संक्रमितों को ऑनलाइन परामर्श
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर सर्किट हाउस से संचालित टेलीमेडिसिन स्टूडियो से 319 संक्रमितों को ऑनलाइन परामर्श दिया गया. डॉ. पीपी पांडे ने रेलवे भूली के 55, डॉ नरेश प्रसाद ने बीसीसीएल सेंट्रल अस्पताल के 17, बीसीसीएल भूली के 43, डॉ. एम नारायण ने टाटा अस्पताल जामाडोबा के 10 और सदर अस्पताल के 51 संक्रमितों को ऑनलाइन परामर्श दिया. वहीं, डॉ बीपी गुप्ता ने सदर के 28, रेलवे अस्पताल भूली के 5, डॉ. अनिता रॉय ने निरसा पॉलिटेक्निक के 60, डॉ होमा फातिमा ने पीएमसीएच के 37, टाटा अस्पताल जामाडोबा के 13 संक्रमितों को ऑनलाइन परामर्श दिया. ऑनलाइन परामर्श का संक्रमित लगातार लाभ उठा रहे हैं और स्वस्थ भी हो रहे हैं.