झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएमसीएच धनबाद में 30 बेड के आईसीयू वार्ड का उद्घाटन, मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा - dc of PMCH inspected

धनबाद में पीएमसीएच के कोविड अस्पताल में उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने 30 बेड वाले आईसीयू वार्ड का उद्घाटन किया, जिसमें 10 वेंटिलेटर भी शामिल हैं. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिस तरीके से चिकित्साकर्मी और डॉक्टर्स लगातार जज्बे के साथ कोरोना मरीजों को अपनी सेवा दे रहे हैं, ऐसे में बहुत ही जल्द आने वाले दिनों में कोरोना को हराने में हम सफल होंगे.

30-bed-icu-ward-inaugurated-in-pmch-dhanbad
आईसीयू वार्ड का उद्घाटन

By

Published : Sep 11, 2020, 6:38 PM IST

धनबाद: जिले के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच स्थित कोविड-19 कैथ लैब अस्पताल में उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने 30 बेड वाले आईसीयू वार्ड का उद्घाटन किया, जिसमें 10 वेंटिलेटर भी शामिल हैं. जिले में कोरोना मरीजों के लिए अब कुल 14 वेंटिलेटर हो गए हैं.

देखें पूरी खबर
धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने कहा कि पीएमसीएच में आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार 30 बेड वाले आईसीयू वार्ड का उद्घाटन किया गया है, सभी 30 वार्डों में ऑक्सीजन सप्लाई की सुविधा होगी, जिसमें 10 वेंटिलेटर भी शामिल है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से चिकित्साकर्मी और डॉक्टर्स लगातार जज्बे के साथ कोरोना मरीजों को अपनी सेवा दे रहे हैं, ऐसे में बहुत ही जल्द आने वाले दिनों में कोरोना को हराने में हम सफल होंगे.

इसे भी पढे़ं:- कोविड-19 के निर्देशों की अनदेखी, बस संचालक और यात्री उड़ा रहे धज्जियां, धनबाद DTO ने वसूला जुर्माना


उपायुक्त ने एसीसी लिमिटेड का भी धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि 30 बेड में ऑक्सीजन की सप्लाई की सुविधा एसीसी लिमिटेड के सीएसआर फंड से की जा रही है, कंपनी भी धन्यवाद के पात्र है. उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमितों के लिए अब जिले में कुल 14 वेंटीलेटर हो गए हैं, पहले से हमारे पास कोविड-19 सेंट्रल अस्पताल में 4 वेंटिलेटर मौजूद हैं और कैथ लैब में 10 वेंटीलेटर उपलब्ध करा दिए गए हैं, आगे आने वाले दिनों में अगर जरूरत होगी तो और भी वेंटिलेटर की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लगातार कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रयासरत है, आने वाले दिनों में और भी बेहतर सुविधा कोरोना मरीजों को प्रदान की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details