धनबाद/पलामू/सिमडेगाः राज्य में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. पहली घटना में पलामू के छत्तरपुर प्रखंड के सिलदाग पंचायत निवासी 25 वर्षीय दिनेश भुइयां ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई. वहीं, सिमडेगा ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के पंडरीपानी के समीप ट्रेलर के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. धनबाद के झरिया थाना अंतर्गत भागा माइनिंग के समीप बाइक की टक्कर में एक की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार पलामू के छत्तरपुर में कृष्णा राम ट्रैक्टर चालक अपने घर आ रहा था, उसी समय मेदनीनगर की ओर से तेज गति से अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार धक्का मारा जिससे दिनेश भुइयां की घटना स्थल पर मौत हो गई. छत्तरपुर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.