झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रफ्तार का दिखा कहर, अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत - सिमडेगा न्यूज

धनबाद, पलामू और सिमडेगा में अलग अलग सड़क हादसों में तीन की मौत हो गई. पलामू में ट्रैकर चालक की टक्कर अनियंत्रित ट्रक से होने के कारण ट्रैकर चालक की मौत हो गई. वहीं धनबाद में दो बाइक की टक्कर में एक की मौत हो गई.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 10, 2019, 12:22 PM IST

धनबाद/पलामू/सिमडेगाः राज्य में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. पहली घटना में पलामू के छत्तरपुर प्रखंड के सिलदाग पंचायत निवासी 25 वर्षीय दिनेश भुइयां ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई. वहीं, सिमडेगा ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के पंडरीपानी के समीप ट्रेलर के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. धनबाद के झरिया थाना अंतर्गत भागा माइनिंग के समीप बाइक की टक्कर में एक की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार पलामू के छत्तरपुर में कृष्णा राम ट्रैक्टर चालक अपने घर आ रहा था, उसी समय मेदनीनगर की ओर से तेज गति से अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार धक्का मारा जिससे दिनेश भुइयां की घटना स्थल पर मौत हो गई. छत्तरपुर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में प्रोपराइटर को अपराधियों ने मारी गोली

वहीं, धनबाद में हुए सड़क हादसे में स्थानीयों ने बताया कि दो बाइक की आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई. जिसमे एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक दूसरे बाइक सवार को हल्की चोट लगी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details