झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद सिटी एसपी के नेतृत्व में कोक भट्ठा में छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध कोयले के साथ 3 गिरफ्तार - दुधिया पानी के भट्ठे में छापेमारी

धनबाद सिटी एसपी आर रामकुमार के नेतृत्व में गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के कोक भट्ठा में छापेमारी की गई. इस दौरान दुधियापानी के जय मां काली कोक भट्ठा में छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में कोयला जब्त किया है. साथ ही भट्ठा के मुंशी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

3 arrested with illegal coal during raids in Dhanbad
भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त

By

Published : Apr 28, 2021, 9:20 PM IST

धनबाद: गुप्त सूचना पर गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत दूधियापानी स्थित जय मां काली कोक भट्टा में छापेमारी की गई. जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

ये भी पढ़ें- शर्मसार! साइकिल पर पत्नी का शव लेकर भटकता रहा बुजुर्ग, नहीं करने दिया अंतिम संस्कार

पुलिस को मिली थी सटीक सूचना

बीती देर रात एमबीडी इंडस्ट्रीज और गुड्डू सिंह के रिफैक्ट्री में धनबाद सिटी एसपी आर रामकुमार ने दुधियापानी के जय मां काली कोक भट्ठा में छापेमारी के दौरान मुंशी अजय साव और एक भट्ठा कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. भट्ठा मुंशी के गिरफ्तारी के बाद गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी वशिष्ठ नारायण सिंह को मौके पर बुलाया गया और कोयला जब्त करने का आदेश एसपी ने दिया. बताया जाता है कि पूर्व में दूधियापानी स्थित दो भट्टा में पुलिस ने छापेमारी की थी. उस समय पुलिस पर कई सवाल खड़े हुए थे कि जय मां काली कोक भट्ठा में छापेमारी क्यों नहीं हुई.

दुधियापानी के जय मां काली कोक भट्ठा में अवैध कोयला कारोबार की सटीक सूचना सिटी एसपी आर रामकुमार को थी. भट्ठा में प्रवेश करते ही सामने के बाउंड्री में रखे कोयले पर सिटी एसपी की नजर पड़ी. सिटी एसपी आर रामकुमार द्वारा छापेमारी के समय ओपी प्रभारी को बुलाया गया और थानेदार ने मौके से सभी कोयला को जब्त कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details