झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में बनाए गए 29 कंटेनमेंट जोन, लगाया गया कर्फ्यू - Corona patients growing in Dhanbad

धनबाद में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में लगातार कोरोना मरीज मिल रहे हैं. जिले में 29 कंटेनमेंट जोन बनाए गए और अगले आदेश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.

कोरोना का कहर
कोरोना का कहर

By

Published : Sep 2, 2020, 10:08 PM IST

धनबाद: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 मरीज मिलने के बाद जिले के विभिन्न इलाके पुटकी, बाघमारा, बलियापुर, धनबाद में अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.

धनबाद अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम ने पुटकी इलाके के बलिहारी, परसिया, पांडरकनाली, मोदीडीह, सरायदाहा तथा सियालगुदरी में एक-एक तथा अरलगड़िया, कनकनी एवं लोयाबाद में दो-दो कंटेनमेंट जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.

वहीं बाघमारा प्रखंड में निचीतपुर, सलानपुर, बागदाहा, कतरास, बेहराकुदर, बहियारडीह, महेशपुर, लालचक एवं लौहपट्टी, बलियापुर प्रखंड में सिंदूरपुर, टीवीएस शोरूम, नियर बलियापुर चौक, न्यू कॉलोनी, बिरसिंहपुर के साथ धनबाद के भी कई अन्य इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

यह भी पढ़ेंःकोरोना इफेक्ट: CID और ACB मुख्यालय में ठप पड़ा कामकाज, हर दिन आ रहे मामले सामने

धनबाद में मटकुरिया न्यू कॉलोनी नियर काली मंदिर, बी ब्लॉक गुप्तेश्वर कॉम्प्लेक्स बेकारबांध तथा नियर पेट्रोल पंप सरायढेला में पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश धनबाद अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details