झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: रेलवे कॉलोनी में कोरोना के 27 मरीज मिलने से हड़कंप, प्रशासन ने पैनिक ना होने की दी सलाह - corona patients

धनबाद में महुदा के रेलवे कॉलनी में 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील कि है कि किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लोगों के साथ है.

27 corona patients found in railway colony of dhanbad
धनबाद: रेलवे कॉलोनी में कोरोना के 27 मरीज मिलने से हड़कंप, प्रशासन ने पैनिक ना होने की दी सलाह

By

Published : May 18, 2021, 9:18 AM IST

धनबाद:सोमवार को महुदा के रेलवे कॉलनी में एकसाथ कुल 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी संक्रमित मरीजों को भूली रेलवे अस्पताल ले गई है. पिछले दिनों यहां 9 संक्रमित मरीज पाए गए थे.

इसे भी पढ़ें-झारखंड में वैक्सीन उत्पादन की तैयारी, सीएम और सांसद ने दिए संकेत


लोगों को पैनिक ना होने की सलाह

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से यहां 130 लोगों की कोरोना जांच की गई थी. जांच के बाद 27 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. सभी को भूली रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. इलाके के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लोगों के साथ है. उन्होंने कहा कि जिन्हें भी हल्के लक्षण दिखाई दे, वो अपनी जांच कराएं. साथ ही लोगों से मास्क लगाने, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details