धनबादः आईआईटी आईएसएम 2022 बैच के दूसरे चरण की कैंपस सेलेक्शन में बड़ी संख्या में कंपनियों ने रुचि दिखाई है. कैंपस सेलेक्शन के लिए रजिस्टर्ड कंपनियों ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस साल 260 कंपनियों ने इस कैंपस में अपनी दिलचस्पी दिखाई है. कैंपेस सेलेक्शन से अब तक 906 छात्र-छात्राओं को नौकरी मिल चुकी है.
धनबाद IIT-ISM 2022 बैच के कैंपस प्लेसमेंट में पहुंची 260 कंपनियां, 960 छात्र-छात्राओं को मिली नौकरी - कैंपस सेलेक्शन
धनबाद आईआईटी आईएसएम के कैंपस प्लेसमेंट को लेकर 260 कंपनियां पहुंची. इन कंपनियों ने दिसंबर 2021 से आना शुरू किया. अब तक 960 छात्र-छात्राओं को नौकरी मिल चुकी है.
यह भी पढ़ेंःEducation in Jharkhand: अब IIT-ISM धनबाद में पीजी और पीएचडी की पढ़ाई एक साथ कर सकेंगे छात्र
2021 में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट के लिए रजिस्टर्ड कंपनियों की संख्या 210 थी. लेकिन दिसंबर 2021 से 2022 बैच के लिए कैंपस प्लेसमेंट शुरू किया गया. इस दौरान संस्थान के छात्रों को ऑन कैंपस सबसे अधिक पैकेज 50 लाख मिला है. वहीं, ऑफ कैंपस में सबसे अधिक एक करोड़ रुपए का पैकेज दिया जा चुका है. 128 छात्रों को 30 लाख से अधिक का पैकेज दिया गया है. इसके साथ ही 489 छात्रों को 10 से 30 लाख रुपए और 199 छात्रों को 5 से 10 लाख रुपए का पैकेज दिया गया है. इंटरनेशनल जॉब ऑफर में 16 छात्र शामिल हैं. वहीं, छात्रों को मिलने वाले औसत पैकेज 19.25 लाख रुपये है.