धनबाद:जिले में कांग्रेस पार्टी आने वाले नगर निकाय की तैयारी में जुट गई है. पूरी ताकत के साथ कांग्रेस नगर निकाय चुनाव में उतारना चाहती है, जिसे लेकर संगठन को मजबूत करने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है. सोमवार को 25 से अधिक लोगों ने जिले के वासेपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय में पार्टी का दामन थामा है. कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों को माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया गया.
धनबाद: 25 युवाओं ने थामा कांग्रेस का दामन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - धनबाद में नगर निकाय चुनाव की तैयारी में कांग्रेस
धनबाद में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. कांग्रेस पार्टी भी पूरी तरह से जुटी हुई है. कई लोग भी लगातार पार्टी का दामन थाम रहे हैं, जिससे पार्टी मजबूत हो रही है. सोमवार को भी 25 लोगों ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया.
कई लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन
इसे भी पढ़ें:- भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का हेमंत सरकार पर आरोप, ट्रांसफर और पोस्टिंग में जुटी है सरकारः अनवर हयात
नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी जोर-शोर से लगी हुई है. पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत की जा रही है. सोमवार को भी 25 अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई गई है. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी उल्लंघन किया गया.