झारखंड

jharkhand

धनबाद: 2 डायग्नोस्टिक सेंटर सील, DC के निर्देश पर हुई कार्रवाई

By

Published : Dec 24, 2020, 7:14 AM IST

धनबाद जिले में 2 डायग्नोस्टिक सेंटर को सील किया गया है. उपायुक्त उमा शंकर सिंह की तरफ से निर्देश देने के बाद कार्रवाई की गई है.

2 diagnostic center seal in dhanbad
2 डायग्नोस्टिक सेंटर सील

धनबाद:उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर पीसी एंड पीएनडीटी समिति ने बिना सोनोलॉजिस्ट के चलने वाले 2 डायग्नोस्टिक सेंटर को सील किया है. उपायुक्त ने पीसी एंड पीएनडीटी समिति को जिले में सोनोलॉजिस्ट नहीं होने के बावजूद मशीन बंद नहीं करने वाले विभिन्न डायग्नोस्टिक सेंटरों को नोटिस देकर बंद करने का निर्देश दिया था.

इसी क्रम में डॉ. कुमार गौतम, निता सिन्हा, आर.के. श्रीवास्तव, दयानंद प्रसाद, मनोज गोप ने निरसा में होप क्लिनिक एंड मैटरनिटी सेंटर और चिरकुंडा में लायन्स क्लब आर.एन. खरकिया को सील किया.

तीन दिन में सेंटरों को बंद करने का निर्देश
उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बिना सोनोलॉजिस्ट वाले 10 डायग्नोस्टिक सेंटरों को बंद करने के लिए सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास को निर्देश दिया था. जिले के 10 डायग्नोस्टिक सेंटर, जिसमें शंकर डायग्नोस्टिक पॉलिटेक्निक रोड, मैक्स पैथोलैब नया बाजार, साईं डायग्नोस्टिक सिंदरी, कौशल्या डायग्नोस्टिक गोविंदपुर, कौशल्या डायग्नोस्टिक लोहारबरवा बरवाअड्डा, गोविंदपुर जांच घर गोविंदपुर, होप क्लिनिक एवं मेटरनिटी सेंटर निरसा, लायंस क्लब आरएन खरकिया चिरकुंडा, राज प्रिया क्लीनिक मनोरम नगर और रोहित क्लीनिक कार्मिक नगर में सोनोलॉजिस्ट नहीं होने के बावजूद मशीन बंद नही है. वैसे सेंटरों को नोटिस देकर 3 दिन में उसे बंद कराने का निर्देश दिया था.

इसे भी पढ़ें-रांचीः रिम्स में लालू यादव के हेल्थ की हुई जांच, रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर तय करेंगे ट्रीटमेंट


डायग्नोस्टिक सेंटर का किया औचक निरीक्षण
उपायुक्त ने पीसीपीएनडीटी समिति को हर माह विभिन्न डायग्नोस्टिक सेंटर का औचक निरीक्षण करने, पीसीपीएनडीटी एक्ट का सख्ती से अनुपालन करने एवं उल्लंघन होने पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details